Tuesday, 20 June 2017

बीवी जब काफी इज्जत देने लगे, प्यार से बात करे, सब कहा मानने लगे तो समझ जाइए कि

बीवी जब काफी इज्जत देने लगे, प्यार से बात करे,
सब कहा मानने लगे तो समझ जाइए कि...
.
.
कुछ बड़ा नुकसान करके बैठी है। 😉😉
मोबाइल के फायदे
मोबाइल आने से
एक अच्छा काम तो हुआ ।
जब इंसान फ्री होता है तो
मोबाइल चला लेता है ।
पहले तो
नाक में उंगली डाल-डाल कर,
नाक की ऐसी-तैसी कर देता था।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
खाने में क्या है?
📞.. ट्रिंग... ट्रिंग...
पति : Hello ”खाने में क्या है”
पत्नी : जहर
पति : मैं देर से आऊंगा,तुम खा कर सो जाना…
😄😂😝
मोटापा कम नहीं हुआ
एक मोटी औरत
डॉक्टर के पास गई और बोली-
"डॉक्टर  साहब आपने तो कहा था कि खेलने से मोटापा कम होता है पर मेरा तो बिल्कुल कम
नहीं हुआ।"
डॉक्टर-" कौन सा खेल खेलती
हो ?"
मोटी औरत- "ताश"
डाक्टर बेहोश.......
😜😜😜👌😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

पति- आज बाहर खाना खाएंगे ?
पत्नी- (खुशी से) ठीक है मैं 2
मिनिट में ready होती हूं.....
पति-ठीक है...  मैं बाहर चटाई
बिछाता हूं |

😜😜😜😜😜

No comments:

Post a Comment